प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा में अतिक्रमण हटाने के बाद मझौली चौक से स्टेशन रोड तक लगायी गयी पीली पट्टी के आगे दुकान लगाने वाले पांच दुकानदारो से जुर्माना के रूप में 10 हजार 200 वसूला गया है. नगर पंचायत की इओ नेहा रानी ने कहा की यह अभियान नगर में जारी रहेगा इधर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. सुबह 11 बजे से मझौली चौक से शिवपुर मठिया नहर पुल तक सीओ राहुल कुमार और इओ नेहा कुमारी के देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया है. वही दुकानों के आगे सड़क पर रखे बैनर पोस्टर को कर्मी ट्रैक्टर पर लादकर लेते गये. गुठनी में तेनुआ मोड़ से हटाया गया अवैध कब्जा प्रतिनिधि,गुठनी. नगर पंचायत क्षेत्र के तेनुआ मोड़ पर सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी विशेष अभियान चलाया गया. तेनुआ मोड़ पर वर्षों से सड़क पर अतिक्रमण कर रखे हुए दुकानदारों को प्रशासन ने पहले चेतावनी दी थी, लेकिन स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा. कार्यपालक पदाधिकारी ललित झा, सीओ डॉ. विकास कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मंजय कुमार तथा थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में तेनुआ मोड़ पर सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अवैध निर्माण, ठेले, टेबल, शेड एवं अन्य अतिक्रमणों को हटवाया गया. इस दौरान प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर व अन्य उपकरणों की मदद से सड़क पर किए गए कई अवैध कब्जों को तोड़कर हटाया. सीओ ने बताया कि नगर पंचायत में अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी होती थी. प्रशासन ने सभी दुकानदारों को लगातार वैध सीमा के अंदर दुकान चलाने और सार्वजनिक मार्ग पर कोई भी अस्थायी ढांचा नहीं लगाने की सख्त हिदायत दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

