सीवान: सीवान-मलमलिया मुख्य पथ स्थित कर्णपुरा के समीप मंगलवार की रात दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान सारण के मशरक निवासी रोहित कुमार, नितेश कुमार व बसंतपुर निवासी दयानंद प्रसाद, सिपाही प्रसाद, सोनू कुमार के रूप में हुई. घायल रोहित ने बताया कि एक बाइक से हम दोनों शहर के महादेवा आए थे, वहां से रात में मशरक लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक बाइक वाले ने धक्का मार दिया. इससे हम दोनों घायल हो गए. जबकि दूसरे बाइक पर सवार सोनू कुमार ने बताया कि हमलोग एक बाइक पर थे. तभी तेज रफ्तार बाइक वाले ने आकर धक्का मार दिया. जिससे हम तीनों घायल हो गए. पिकअप पलटा, चार पशुओं की मौत ,तस्कर गिरफ्तार प्रतिनिधि,सीवान.महादेवा थाना क्षेत्र के झूनापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार की. जबकि तलाशी के दौरान चार मवेशी मृत पाए गए, जबकि चार मवेशी को गोपाल कृष्ण गौशाला में सुरक्षित रखा गया.इस मामले में महादेवा थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि गश्ती टीम को सूचना मिली कि हाइवे के किनारे एक पिकअप पलटा हुआ है. मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि मवेशी से भरे एक पिकअप तेज रफ्तार होने के कारण पलट गया है. गाड़ी में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी अवधेश कुमार व बारदा थाना क्षेत्र के वाहिद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है