21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान जंक्शन से पांच अपराधी गिरफ्तार

जंक्शन के प्लेटफॉर्म पांच से जीआरपी ने पांच बदमाशों को शनिवार गिरफ्तार की . मामले में जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पदाधिकारी और जवानों द्वारा असामाजिक तत्वों का निगरानी की जा रही थी. तभी सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच के दक्षिणी साइड में झाड़ी में चार- पांच बदमाश बैठ कर अपराध करने की योजना बना रहे है.

सीवान. जंक्शन के प्लेटफॉर्म पांच से जीआरपी ने पांच बदमाशों को शनिवार गिरफ्तार की . मामले में जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पदाधिकारी और जवानों द्वारा असामाजिक तत्वों का निगरानी की जा रही थी. तभी सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच के दक्षिणी साइड में झाड़ी में चार- पांच बदमाश बैठ कर अपराध करने की योजना बना रहे है. जिसके बाद घेराबंदी की गई तो पुलिस टीम को अपने तरफ आते देख कर भागने लगे. पांच व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सूरापुर निवासी मुकेश कुमार चौधरी,छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी चंदन साह,नया गांव निवासी विकास कुमार,भगवानपुर थाना क्षेत्र के श्याम चौक निवासी दीपक कुमार और गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के काला बिशनपुरा निवासी प्रकाश पासवान शामिल हैं. जिनके पास से तलाशी के दौरान चोरी का मोबाइल,चाकू व ब्लेड बरामद किया गया. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे बदमाश पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि हम लोग एकांत में झाड़ी में बैठ कर चोरी करने का योजना बना रहे थे .योजना बनाकर ट्रेन आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. ताकि ट्रेन के आने के बाद ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल एवं अन्य सामानों की चोरी करते.व चाकू एवं ब्लेड के संबंध में बताया किकी यात्रियों का जेब एवं बैग काट कर सामान चोरी कर लेते है पूर्व में भी चोरी के आरोप में रेल थाना सीवान से कई बार जेल जाने की बात बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel