प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल कार्यालय के ठीक सामने बुधवार कि देर रात एक निजी क्लिनिक सह आवास में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक कार,दो स्कूटर,दो बाइक व घर में रखें अनाज,कपड़ा, बर्तन,आभूषण, फर्नीचर सहित 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घर मे आग लगे देख गृहस्वामी शोर मचाया.आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य एवं आसपास के लोग पहुंच चापाकल एवं मोटर पंप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया.लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना संभव नहीं दिख रहा था.जिसके बाद लोगो ने इसकीे सुचना अग्निशामन को दी. सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंचा तब तक आग से सभी सामान जल कर नष्ट हो गया था.ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मियों के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. जिससे आसपास के अन्य घर जलने से बच गए. जिस समय आग लगी,उस समय घर की ऊपरी मंजिल पर परिवार के लगभग आधा दर्जन सदस्य हो रहे थे.सभी सदस्य को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिससे किसी प्रकार की जान माल की नुकसान नहीं हुआ.इस संबंध में नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के सामने डां बी.डी श्रीवास्तव के नाम से एक क्लिनिक चलता है.बुधवार कि रात खाना खा कर सभी सदस्य अपने रूम में सोने चले गए थे,इसी दौरान निजी क्लिनिक में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आगलगी के घटना के दौरान कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं था. इधर एसडीओ अनीता सिंन्हा ने बताया की घर मे आग लगने की जांच अंचलाधिकारी से कराई जा रही हैं. नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

