20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद प्रत्याशी सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी पूर्व विधायक हेमनारायण साह के पुत्र अमित कुमार के साथ मारपीट के मामले में राजद प्रत्याशी और अधिवक्ता सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी पूर्व विधायक हेमनारायण साह के पुत्र अमित कुमार के साथ मारपीट के मामले में राजद प्रत्याशी और अधिवक्ता सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थाना में दिए आवेदन में थाना क्षेत्र के कसदेवरा निवासी पूर्व विधायक सह जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के पुत्र अमित कुमार ने कहा है कि 5 नवंबर की रात्रि 12 बजे मेरे मोबाइल पर सूचना मिली कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विशाल जायसवाल के कुछ कार्यकर्ता व बाहरी व्यक्ति विभिन्न स्थानों पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं को प्रलोभन स्वरूप पैसे बांट रहे है. सूचना पर तत्काल पटेढ़ा गांव पहुंचे और देखा कि कुछ लोग गांव में सोये व्यक्तियों को जगा-जगा कर पैसे बांट रहे थे. जब हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वे भागने लगे. पीछा करने पर एक व्यक्ति पकड़ में आया, जिसने अपना नाम अनिल सिंह, ग्राम बसाव, विधानसभा क्षेत्र गोरेयाकोठी बताया. बाकी 5-6 लोग मौके से फरार हो गए. पकड़े गए अनिल सिंह वहीं व्यक्ति है जिनके महाराजगंज के मौनिया बाबा के पास स्थित दूसरे मकान में राजद का चुनावी कार्यालय संचालित है और इसी व्यक्ति के पास से लगभग 1 लाख 27 हज़ार रुपये की नकदी बरामद हुई, जो मतदाताओं के बीच बांटी जा रही थी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान हमारे पास सुरक्षित है. अमित कुमार ने आवेदन में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल, अनिल सिंह, पीयूष सिंह और अभिषेक सिंह के खिलाफआदर्श आचार संहिता उल्लंघन, मतदाताओं को प्रलोभन देने, सार्वजनिक अशांति फैलाने, शारीरिक हमला एवं जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं के अंतर्गत तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन पर थाना कांड संख्या 540/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त पैसे की चल रही है जांच- सीओ जितेंद्र पासवान ने बताया कि 5 नवंबर को कसदेवरा स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर एक पार्टी के समर्थकों द्वारा मुझे 99 हजार 5 सौ रूपया सौंपा गया. इस पैसे को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel