24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मेंद्र हत्याकांड पांच पर प्राथमिकी दर्ज

असांव थाना क्षेत्र के पिहुली में शनिवार की सुबह पिहुली निवासी धर्मेंद्र सिंह की हत्या मामले में मृतक के पत्नी रुचि सिंह के बयान पर पुलिस ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की हैं. रुचि सिंह ने अपने फर्द बयान में कहा हैं कि शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे मेरे पति धर्मेद्र सिंह एवं चचेरा ससुर धर्मनाथ सिंह एक साथ बाइक से घर से खेत जोतवाने के लिए निकले.

प्रतिनिधि,सीवान. असांव थाना क्षेत्र के पिहुली में शनिवार की सुबह पिहुली निवासी धर्मेंद्र सिंह की हत्या मामले में मृतक के पत्नी रुचि सिंह के बयान पर पुलिस ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की हैं. रुचि सिंह ने अपने फर्द बयान में कहा हैं कि शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे मेरे पति धर्मेद्र सिंह एवं चचेरा ससुर धर्मनाथ सिंह एक साथ बाइक से घर से खेत जोतवाने के लिए निकले. कुछ समय बाद गांव के बगीचे में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. तभी मेरे चचेरे ससुर दौड़ते हुए आए और बताएं कि धर्मेंद्र सिंह को मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने आकर गोली मार दिया है . हमलोग वपां पहुंचे तो वे चीखते हुए कह रहे थे कि मेरे ऊपर कांधपाकड़ गांव निवासी मनीष सिंह ने गोली चलाया है और साथ में गांव के ही प्रिंस सिंह ,अंकित सिंह एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी था. उन्होंने यह भी कहा है कि इस घटना के पीछे मुख्य साजिशकर्ता पिहुली गांव का ज्योतिष कुमार एवं अमित कुमार सिंह है. रुचि सिंह ने यह भी कहा है कि बीते होली पर्व में मेरे वाहन चालक विश्वामित्र शर्मा के साथ मनीष सिंह ,प्रिंस सिंह और अंकित सिंह ने मारपीट किया था ..इधर इस घटना के बाद पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. बरामद बाइक की चल रही जांच पुलिस ने घटनास्थल से बाइक भी बरामद किया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस का मानना है कि कहीं यह बाइक लूट या चोरी की तो नहीं है. इधर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. जहां पुलिस हत्या में शामिल दो लोगों को उठाकर कर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी कुछ बताने से इनकार कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर चली छापेमारी घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया. जहां टीम ने शनिवार की पूरी रात छापेमारी की . जिसमें पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है .वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में थानाध्यक्ष राज शेखर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel