प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थानाक्षेत्र के टोलापुर में 18 जून को हुए गोलीकांड में घायल के पिता मो नबीब खान ने रजनपुरा पंचायत के मुखिया समेत कुल 10 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मो नबीब खान ने कहा कि 18 जून को मेरा पुत्र नमाज पढ़कर गांव के खालिद के जेनरल स्टोर की दुकान पर कुछ समान खरीदने गया था. उसी समय मेरे ही गांव के मिस्टर खान उर्फ़ शाहनवाज खान, वर्तमान मुखिया मुर्शिद खान, रौनक़ खान, पप्पू खान, बादशाह खान, फरहान खान, आयान खान, फैजान खान, अली खान व रजाउल खान पहुंच गये. जिसमे मिस्टर खान के हाथ में पिस्टल तथा बादशाह खान के हाथ में चापड़ था. मुखिया मुर्शिद खान ने आदेश दिया कि उठा कर ले चलो और नदी में काटकर बहा दो. यह सुनकर मेरा बेटा जान बचाने के लिए भागना चाहा इतने पर मुर्शिद खान के हुक्म पर मिस्टर खान ने ताबड़तोड़ चार राउंड गोलियां चला दी. दो गोली पेट में और एक गोली बाह में लगी तथा एक गोली मिस फायर हो गया. मेरे परिवार के लोग घायल को उठा कर इलाज कराने के लिए सीवान ले जाया गया. जहां चिकित्स्कों ने गंभीर स्थिति होने के कारण बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. घटनास्थल पर पुलिस ने की जांच गोली चलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच एक पिस्टल,एक चापड़ तथा चार खोखा बरामद किया. आरोपितोंकी गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है. क्या है घटना का कारण घटना का कारण आवेदक के अनुसार मुर्शिद खान के चुनाव में उसका साथ नहीं दिया जाना बताया जाता है. उस समय से वह मेरे परिवार के पीछे पड़ा हुआ है. बीते 14 जून की रात में भी मेरे चार पहिया गाडी में मिस्टर खान, पप्पू खान, बादशाह खान, रियाजुल खान ने जलाने का प्रयास किया था. साथ ही 16 जून को भी फिर से आग लगाने का कोशिश किया था. लेकिन हम सभी परिवार जग गये. इस प्रकार पूर्व से चली आ रही दुश्मनी के कारण मेरे पुत्र की हत्या करने की कोशिश की गई. एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल,एक चापड़ व चार खोखा को बरामद किया गया. 10 अभियुक्तों के खिलाफ आवेदक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर गोली चलने की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

