प्रतिनिधि,मैरवा. इंस्टाग्राम से प्यार कर नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है.आगरा पुलिस की टीम ने शनिवार की सुबह मैरवा थाना पहुंचकर स्थानीय पीएसआइ प्रिया कुमारी की मदद से सेवतापुर में छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. इसके साथ ही आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव के राजा कुमार राम है.वही युवती आगरा के पिनाहाट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरुरा गांव के की बतायी जाती है. लड़की के पिता ने बेटी को नाबालिग बता रहे है.वही आरोपित युवक ने युवती को बालिग बता रहा है.युवती के आधार से उसका उम्र 18 वर्ष होने का दावा किया जा रहा है. आगरा पुलिस युवती का उम्र 15 होने की बात कह रही है. आगरा पुलिस के राकेश कुमार ने बताया की 12 अक्टूबर को अपहृता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. युवती के मोबाइल फोन और इंस्टाग्राम आइडी की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया. जहां पुलिस ने इंस्टाग्राम की आइडी और मोबाइल फोन के सीडीआर के सहारे आगरा पुलिस मैरवा पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से मैरवा के सेवतापुर में छापेमारी कर आरोपी युवक और लड़की को गिरफ्तार कर लिया. टीम दोनो को आगरा लेकर चली गयी. बताया जाता है की सेवतापुर के राजा राम कोलकता में शुगर मिल में काम करता था. उसे इंस्टाग्राम से आगरा की लड़की से प्यार हो गया.मात्र चार महीने में प्यार इतना गहरा गया कि दोनो एक साथ जीने मारने की कसम खा लिये. 12 अक्टूबर को कोलकता से राजा राम ने आगरा पहुंचकर लड़की को लेकर फरार होने के बाद शादी करके अपने गांव सेवतापुर में रह रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

