संवाददाता,सीवान.भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया में हुए तिहरे हत्याकांड के दो आरोपित पिता- पुत्र ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे केअदालत में सरेंडर कर दिया. मामले के नामजद दो आरोपित शत्रुघ्न सिंह एवं उनके पुत्र पवन कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अपने-अपने अधिवक्ता के माध्यम से सरेंडर करते हुए जमानत के लिए आवेदन दिया. जमानत की अर्जी पर सुनवाई की गई. अभियोजन पक्ष की ओर से जमानत की अर्जी पर गंभीर विरोध दर्शाया गया. दोनों पक्षों को सुनने का पश्चात अदालत ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए अभियुक्तों न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेजे जाने का आदेश पारित कर दिया. इस मामले में पुलिस अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की कार्रवाई कर सकती है. विदित रहे कि गत 4 जुलाई को मलमलिया में लोगों ने बेहद उत्पाद मचाते हुए तीन लोगों की तलवार से काटकर हत्या कर दी थी जिस मामले में पीड़ित पक्ष प्रमोद सिंह के बयान के आधार पर बसंतपुर थाना कांड संख्या 313/25 दर्ज कराई गई है जिसमें 15 अभियुक्त नामजद है और 14 अज्ञात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

