प्रतिनिधि ,बड़हरिया. प्रखंड की कोइरीगांवा पंचायत के हरदिया गांव में गठित महिला खाद्य सुरक्षा समूह व कृषक हित समूह के किसानों के साथ बिहार कृषि एप से जोड़ने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बिहार कृषि एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए एटीएम सतीश सिंह ने बताया कि किसान घर बैठे योजनाओं जैसे-बीज वितरण, उद्यान विभाग की योजना, आत्मा योजना, पौधा संरक्षण योजना आदि की जानकारी ले सकते हैं और स्वयं से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसमें अब किसान को किसी भी योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भटकना नहीं है. बिहार कृषि एप से आसानी से घर बैठ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.साथ में कृषि कार्यालय, फसल व फल सब्जी का मंडी भाव, संस्थान, मौसम की सूचना, अन्य बेबसाइड, बिहार कृषि रेडियो सहित अन्य योजना की भी जानकारी आसानी से बिहार कृषि एप से घर बैठे ले सकेंगे.शनिवार को बिहार कृषि एप से हरदिया गांव में कुल 42 किसानों को बिहार कृषि एप से जोड़ा गया. बैठक में किसान सलाहकार जयराम कुमार, व संजीव कुमार श्रीवास्तव, किसान मुकेश कुमार, कृपा देवी, प्रमीला देवी, राजेश पांडेय,जयशंकर पांडेय, विकास यादव, परमानंद, गुड्डू कुमार, डब्ल्यू यादव, श्रीकिशुन पांडेय,सुरेन्द्र पाठक सहित अन्य उपस्थित थे.वहीं शनिवार को दीनदयालपुर पंचायत में 15 किसानों, हरदोबारा में तीन किसानों, चौकीहसन पंचायत में दो किसानों ,भलुआड़ा में एक किसान को बिहार कृषि एप से जोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

