प्रतिनिधि, सीवान. जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित इ-किसान भवन पर मंगलवार को गेहूं के बीज वितरण में लापरवाही से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों का आरोप था कि सुबह पांच बजे से हमलोग लाइन में खड़े हैं और दोपहर तक बीज का वितरण शुरू नहीं हुआ है. हंगामा कर कर किसानों के आक्रोश को देखकर विभाग के पदाधिकारियों ने सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी को सूचना दिया, जिसके बाद अंचलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए किसानों को समझा बुझाकर उनके आक्रोश को शांत कराया. उसके बाद बीज का वितरण शुरू हो सका. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में 900 क्विंटल गेंहू बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है. पहले लॉट में जिले को प्राप्त बीज की तुलना में सदर प्रखंड को पर्याप्त मात्रा में गेहूं का बीज नहीं मिलने से वितरण कार्य में देरी हुई. बाद में सदर प्रखंड को 400 क्विंटल बीज आवंटन के बाद वितरण कार्य शुरू हुआ. इधर मंगलवार को बीज के लिए सूचना पर पहुंचे किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीज के लिए सुबह पांच बजे से ही किसान पहुंचना शुरू कर दिये थे. सुबह 10 बजते बजते तकरीबन 350 से 400 किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसान चाहते थे कि सभी किसानों से बीज के लिए किये गए ऑनलाइन का रीसिप्ट को ले लिया जाय और एक एक कर किसानों का नाम पुकार कर उन्हें बीच का आवंटन किया जाय. परंतु विभाग द्वारा ऐसा नहीं करने व बीज वितरण में देरी होे देख किसानों के सब्र का बांध टूट पड़ा और किसान आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. बाद में स्थिति बिगड़ते देख विभाग ने इसकी सूचना सदर अंचलाधिकारी को दिया, जिसके बाद पहुंची पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए किसानों को समझा बुझाकर उनके आक्रोश को शांत कराया. बीज लेने पहुंचे किसान गणेश चौधरी, ध्रुप राम व छबीला राम ने बताया कि बीज वितरण में विभाग जानबुझ कर लापरवाही कर रहा है, ताकि किसान परेशान होकर दुकान से बीज खरीदें. बाद में किसानों से ऑनलाइन रिसिप्ट जमा कराकर बीज का वितरण शुरू किया गया. पंचायतवार बीज वितरण की किसान कर रहे हैं मांग- बीज लेेने पहुंचे किसान रामदरश भगत, मालती देवी, साहिला कुंवर ने कहा कि विभाग को पंचायतवार काउंटर बनाकर बीज का वितरण करना चाहिए. इससे किसानों को सहूलियत के हिसाब से बीज भी मिल जाता और परेशानी भी नहीं होती. प्रखंड कृषि पदाधिकारी वैभव पांडे ने बताया कि एक एक कर किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा था. बीज वितरण के दौरान बायोमेट्रिक कराने में कुछ समय लग रहा है. इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए. जिसकी सूचना सीओ को दी गयी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर सुचारू बीज का वितरण शुरू कराया. 13104 क्विंटल जिले को प्राप्त हुआ है गेंहू का बीज सीवान. जिले को कृषि विभाग द्वारा लक्षित 21314.60 क्विटल बीज में से जिला को अबतक 13104 क्विंटल गेंहू का बीज प्राप्त हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि प्राप्त बीज के 82 फीसदी यानी 10751 क्विंटल किसानों के बीच वितरण कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बीज उन्हीं किसानों को प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने विभाग की साइट पर बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले को लक्ष्य के अनुरूप बीज का आवंटन प्राप्त हो रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि चना का 51.18 बीज का वितरण कर दिया गया है, जबकि 97.46 भंडारण है. ऐसे ही मटर का 908 क्विंटल वितरण हो गया है 179.27 स्टॉक है. सरसो का 43.99 क्विंटल वितरण हुआ है और 31.65 क्विंटल भंडार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

