12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान में कार्यरत इंजीनियर को लेकर परिजन परेशान

ईरान व इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामापाली के एक परिवार को अपने बेटे के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही है.इरान में पेट्रोलियम कंपनी में तैनात रामापाली निवासी इंजीनियर सेराज अली अंसारी से उसके परिवार के सदस्यों का पिछले छह दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते परिजनों ने डीएम से मिलकर सेराज के सुरक्षित भारत वापसी की मांग की है.

प्रतिनिधि,सीवान.ईरान व इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामापाली के एक परिवार को अपने बेटे के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही है.इरान में पेट्रोलियम कंपनी में तैनात रामापाली निवासी इंजीनियर सेराज अली अंसारी से उसके परिवार के सदस्यों का पिछले छह दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते परिजनों ने डीएम से मिलकर सेराज के सुरक्षित भारत वापसी की मांग की है. इंजीनियर सेराज अली अंसारी ने अपने पिता से आखिरी बात 17 जून को की थीजिसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है. परिजनों ने सीवान डीएम को आवेदन देकर सेराज अली अंसारी को सकुशल भारत लाये जाने अनुरोध किया है.सेराज अली अंसारी के पिता हजरत अली ने बताया कि सेराज अली अंसारी मार्च महीने में सीवान से सऊदी अरब गये हुए थे.वहीं नौ जून को वह सऊदी अरब से ईरान पहुंचे थे.इसी बीच ईरान-इजराइल में युद्ध शुरू हो गया. आखिरी बार उससे 17 जून को बात की थी, लेकिन उसके बाद से उससे बात नहीं हो पाई. इस वजह से पूरा परिवार चिंतित है. जब हमने पहले बात की थी, तो उसने हमें बताया था कि वह सुरक्षित जगह पर है,लेकिन अब हम उससे बात नहीं कर पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel