15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : प्रभार नहीं देने वाले 10 प्रभारी एचएम से मांगा गया स्पष्टीकरण

siwan news : विभिन्न विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार हस्तगत नहीं करने को लेकर माध्यमिक व साक्षरता संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 10 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है

सीवान. जिले के विभिन्न विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार हस्तगत नहीं करने को लेकर माध्यमिक व साक्षरता संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 10 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही पत्र निर्गत तिथि से 24 घंटे के भीतर संपूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान करने को निर्देशित किया है. जारी आदेश पत्र में कहा है कि विलंब के संबंध में अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित उपलब्ध कराएं. स्पष्टीकरण प्राप्ति एवं समीक्षा होने तक सभी के वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है. मामले में जीरादेई के उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटका माझा, हसनपुरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय अरंडा, उच्च माध्यमिक विद्यालय सह इंटर कालेज हथौड़ा हुसैनगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर लकड़ी नबीगंज, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बलेथा सीवान सदर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बगौछा महाराजगंज, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खवासपुर लकड़ी नबीगंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकटिया लकड़ी नबीगंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दीघवलिया रघुनाथपुर तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी बड़हरिया के प्रभारी एचएम से शोकॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel