सीवान. पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा छह में 80 सीटों पर दाखिला को लेकर शनिवार को शहर के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में प्रवेश परीक्षा हुई. परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रवेश परीक्षा में कुल 69.20 फीसदी बच्चे शामिल हुए. परीक्षा एक पाली में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित हुई. वहीं परीक्षार्थियों को निर्धारित समयानुसार सुबह 11 बजे तक प्रवेश करा दिया गया. इस दौरान मुख्य गेट पर उनकी गहनता पूर्वक जांच की गई. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य नसीम अहमद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के सभी 19 प्रखंडों के सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत 3507 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 2426 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं 1081 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी. 17 और 19 दिसंबर को लगेगा जॉब कैंप सीवान. 17 दिसंबर को जिला नियोजनालय,के परिसर में स्वर्णालता मदरसन सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के द्वारा जॉब कैंप लगाया जाएगा.इस जॉब कैंप में सीएएनसी, एएओ, आईएमडी एवं अन्य पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. जिसकी उम्र सीमा 18 से 30 है वैसे आवेदक जो 10 वीं, 12 वीं व आइटीआई पास हैं, इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. 19 दिसंबर को जिला नियोजनालय द्वारा बीएसडीसी केवाईपी सेंटर दरौली ब्लॉक कैंपस के परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें चैतन्य इंडिया फाइनेंस लिमिटेड सीवान द्वारा सीनियर फाइनेंस ऑफिसर के पद के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं व 12 वीं पास हो जिसकी उम्र सीमा 18 से 28 है वैसे आवेदक जिनके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस है, वह इन पदों के लिए जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. एससीएम गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा टेलर, चेकर, पैकर, आईरनिंग, कटिंग के पदों हेतु आवेदको से इंटरव्यू लिया जाएगा. वैसे महिलाएं जो सिलाई कटाई का कार्य जानती हैं उनके लिए विशेष रोजगार के अवसर हेतु एससीएम गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. वैसे अभ्यर्थी जो 10 वीं पास हो वह इन पदो के लिए जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. यह जॉब कैंप 11 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा.जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जॉब कैंप के जरिए बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में जॉब मुहैया कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

