मैरवा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह धरनी छापर चेकपोस्ट से एक डीसीएम गाड़ी में अंडे के डब्बों में रखी भारी मात्रा में अंग्रेंजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब चंडीगढ निर्मित बताया जाता है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने डीसीएम गाड़ी से 3908 लीटर शराब बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य 5 लाख रुपये से ऊपर आंकी गयी है. गिरफ्तार चालक चंडीगढ के कपिल वर्मा करवल है. उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया है. थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि पुलिस पूछताछ और मोबाइल फोन की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने 252 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, बोलेरो जब्त प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के समीप शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बादएक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया. जतौर बाजार के समीप यूपी की तरफ से आर ही बोलेरो को रोक कर जांच किया गया. जांच के दौरान वाहन से 30 कार्टन (252) लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना क्षेत्र के अलग -अलग जगहों पर छापेमारी किया गया. जहां जतौर बाजार के समीप 252 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के हिंगुरी गांव निवासी कारू पासवान के रूप में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

