13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू बूथ कमेटी की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर

जनता दल यूनाइटेड की रविवार को नवतन प्रखंड के खलवा और मठिया पंचायत के बूथ कमिटी के सदस्यों की बैठक पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह एवं पंचायतों के प्रभारी रामेश्वर रजक शामिल हुए बैठक के दौरान वर्चुअल रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी संगठन के विस्तार और मजबूती के टिप्स दिए

प्रतिनिधि,सीवान. जनता दल यूनाइटेड की रविवार को नवतन प्रखंड के खलवा और मठिया पंचायत के बूथ कमिटी के सदस्यों की बैठक पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह एवं पंचायतों के प्रभारी रामेश्वर रजक शामिल हुए बैठक के दौरान वर्चुअल रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी संगठन के विस्तार और मजबूती के टिप्स दिए व जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा इस कार्यक्रम से हम बूथ तक काफी मजबूत हो रहे है हमारी तैयारी अब संगठन के सबसे निचले इकाई को मजबूत करना है ताकि चुनाव के समय सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बूथ कमिटी के सदस्यों की ही होती है बूथ जीतो चुनाव जीतों के लक्ष्य पर हम काम कर रहे हैं अब हमें लगातार अपने नेता नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार रहना है और 2025 , 225 के लक्ष्य को पूरा करना है बैठक में विधानसभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल, पंचायत के प्रभारी सह रामेश्वर रजक, मोहन राजभर, अनिल यादव, मदन बैठा,उमेश सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, उपेन्द्र कुशवाहा शंभू गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel