प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के तीन पंचायतों सहुली, पकड़ी व रजनपुरा में हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में प्रशासन की चौकसी के बीच मतों की गिनती हुई. मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से शुरु हुई. पकड़ी पंचायत से मुखिया पद के लिए रीता देवी को 1902 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार सिंह को 849 मत मिले, जहां रीता देवी ने 1053 मतों से विजयी हुई.वहीं सहुली से मुखिया पद के लिए दुजिया देवी को 1885 मत मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राधाकांत पाठक की पत्नी मंजू देवी को 1249 मत मिले, इस तरह दुजिया देवी 636 मतों से विजयी हुई. रजनपुरा पंचायत से सरपंच पद के लिए सोगरा खातून को 1764 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीरेंद्र सिंह को 1115 मत मिले, इस तरह सोगरा खातून ने 649 मतों के अंतर से विजय हासिल की. उपचुनाव में पकड़ी व रजनपुरा सीट पर. दोनों दिवंगत प्रतिनिधियों के पत्नियां चुनाव जीत दर्ज की. जबकि सहुली में विकास पांडे अपनी मां के सीट नहीं बचा पाए. यहां पहली बार घिसनापुर के उपमुखिया ने मुखिया का चुनाव जीत दर्ज की है.जीत की अधिकारिक घोषणा के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के समर्थकों ने फूला माला पहनाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

