11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आंधी व पानी से जिले में बिजली आपूर्ति रही ठप

जिले में शुक्रवार की रात से शुरू हुई तेज आंधी व पानी के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई. देखते ही देखते जिले के सभी फीडरों में ब्रेकडाउन हो गया.

सीवान. जिले में शुक्रवार की रात से शुरू हुई तेज आंधी व पानी के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई. देखते ही देखते जिले के सभी फीडरों में ब्रेकडाउन हो गया. मालूम हो कि शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी पानी के कारण एक-एक कर सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई. शहर में सुबह कुछ घंटे के लिए ही बिजली बहाल हुई. लेकिन प्रतिमा विसर्जन के कारण दिन में करीब 1:00 बजे बिजली बंद कर दी गई. बिजली बंद रहने के दौरान सबसे अधिक परेशानी लोगों को पानी के लिए उठानी पड़ी. तेज आंधी पानी के कारण जिले में कई जगहों पर बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इमलौली में बारिश में नहर का बांध टूटा, ग्रामीणों में मचा हाहाकार मैरवा. थाना क्षेत्र के इमलौली गांव में तेज आंधी पानी के बीच शनिवार को नहर का बांध टूट गया. जिससे काफी तेज रफ्तार में गावो में पानी घुसने लगा. तेज प्रवाह के साथ पानी घुसने से ग्रामीणों में भय का माहौल कायम हो गया. इधर गंडक विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंच कर बांध को बांधा गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की शनिवार की सुबह 4 बजे बांध टूटा.लेकिन सुबह 7 बजे तक बांध को बांध लिया गया.जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel