सीवान. विश्व हिंदी दिवस पर मॉरीशस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विद्या भवन महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉ पूजा तिवारी भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी. यह संगोष्ठी हिंदी भाषा में नवाचार विषय पर 9 से 12 जनवरी तक मॉरीशस में हो रही है, जिसका आयोजन विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, साहित्य संचय फाउंडेशन दिल्ली, हिंदी प्रचारिणी सभा मॉरीशस तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. संगोष्ठी में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा, साहित्य और नवाचार के विविध आयामों पर गहन विमर्श होगा. डॉ पूजा तिवारी पारंपरिक अनुवाद एवं एआई अनुवाद : विसंगतियां और संभावनाएं विषय पर ऑनलाइन आभासी पटल के माध्यम से अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी. डॉ तिवारी ने बताया कि यह सहभागिता न केवल महाविद्यालय के हिंदी विभाग बल्कि संपूर्ण विश्वविद्यालय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा और पहचान को सुदृढ़ करने वाली सिद्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

