17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोस्टर का विरोध में ड्यूटी पर नहीं करने आये डॉक्टर

शुक्रवार की रात्रि 9:00 से शनिवार की सुबह 12:00 बजे तक सदर अस्पताल के आपात कक्ष में नए ड्यूटी रोस्टर का विरोध करते डॉक्टर ड्यूटी करने नहीं पहुंचें. डॉक्टरों के नहीं आने से एक तरफ जहां आपात कक्ष में इलाज करने आने वाले मरीज एवं उनके परिजन परेशान हुए.

सीवान. शुक्रवार की रात्रि 9:00 से शनिवार की सुबह 12:00 बजे तक सदर अस्पताल के आपात कक्ष में नए ड्यूटी रोस्टर का विरोध करते डॉक्टर ड्यूटी करने नहीं पहुंचें. डॉक्टरों के नहीं आने से एक तरफ जहां आपात कक्ष में इलाज करने आने वाले मरीज एवं उनके परिजन परेशान हुए. वहीं दूसरी तरफ पोस्टमॉर्टम कराने आए पुलिस कर्मी एवं उनके परिजन भी परेशान हुए.बीच बीच में प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद इसराइल आए तथा मरीजों का इलाज किया. रात्रि में एसएनसीयू में ड्यूटी कर रहे बच्चों के डॉक्टर डॉक्टर इम्तियाज ने सड़क दुर्घटना में मरे दो लोगों का पोस्टमॉर्टम किया.सुबह में प्रभारी अधीक्षक के अनुरोध पर ओपीडी ड्यूटी छोड़कर डॉक्टर रजी अहमद ने पोस्टमॉर्टम कर लोगों को शांत किया. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे से पूरी तरह बेपटरी रही.दिन भर मरीज एवम उनके परिजन परेशान रहें लेकिन स्वास्थ्य विभाग के तमाम वरीय पदाधिकारियों की नजर मरीजों की परेशानियों की तरफ नहीं गई. प्रभारी अधीक्षक द्वारा जब नए ड्यूटी रोस्टर में आपात कक्ष में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई तब से डॉक्टर ने विरोध करना शुरू किया. नई ड्यूटी रोस्टर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने का कारण तो तात्कालिक कारण है.प्रभारी अधीक्षक का डॉक्टर मन ही मन विरोध कर रहे थे. शुक्रवार से डॉक्टरों का विरोध मुखर होने लगा.ड्यूटी रोस्टर का विरोध कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि ड्यूटी रोस्टर पक्षपात को तरीके से बनाया जा रहा है. प्रभारी अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधीक्षक द्वारा अपने संबंधियों तथा अपने चेहते डॉक्टर को मन मुताबिक ड्यूटी रोस्टर में ड्यूटी लगाई जाती है.ड्यूटी रोस्टर को लेकर शुक्रवार को सीनियर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ.सुनील कुमार सिंह एवम डॉ. आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार भट्ट से मिला तथा डॉक्टर ने अपनी समस्याओं को रखा. डॉक्टरों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए वे लोग दो घंटे तक सीएस कार्यालय के समीप प्रभारी अधीक्षक का इंतजार करते रहें,लेकिन वे नहीं आए. उसके बाद सिविल सर्जन ने प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिया कि सीनियर डॉक्टर सुनील कुमार सिंह के साथ नया ड्यूटी रोस्टर बनाकर विवाद को खत्म करें. डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रभारी अधीक्षक से डाक्टरों के मुताबिक नया ड्यूटी रोस्टर बनाने के संबंध में संपर्क किया. उनके द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई गई. प्रभारी अधीक्षक द्वारा कहा गया जो पहले से ड्यूटी रोस्टर बना है.उसका सभी को अनुपालन करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें