15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी मकान में कार्यालय चला रहे दो कर्मचारी गिरफ्तार

पचरुखी अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त दो राजस्व कर्मचारियों द्वारा भवानी मोड़ के समीप निजी मकान में कार्यालय का संचालन करने के मामले में दाेनों राजस्व कर्मचारियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी कर उन्हें जेल भी भेज दिया गया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मी शेषनाथ सिंह व शत्रुध्न कुमार शर्मा हैं.

सीवान. पचरुखी अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त दो राजस्व कर्मचारियों द्वारा भवानी मोड़ के समीप निजी मकान में कार्यालय का संचालन करने के मामले में दाेनों राजस्व कर्मचारियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी कर उन्हें जेल भी भेज दिया गया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मी शेषनाथ सिंह व शत्रुध्न कुमार शर्मा हैं. बताया जाता है कि अंचल क्षेत्र के सुपौली के एक फरियादी द्वारा डीएम से शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा दाखिल-खारिज को लेकर आनलाइन आवेदन किया गया है. वहीं राजस्व कर्मचारी द्वारा बिचौलिए के माध्यम से मोटी रकम की मांग करते हुए तीन माह से टाल-मटोल किया जा रहा है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सदर एसडीओ सुनील कुमार ने थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ के समीपनिजी मकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि उक्त मकान में अंचल कार्यालय से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज रखे गए थे. इस दौरान उक्त मकान से सुपौली, शंभूपुर, सहलौर व गोपालपुर के राजस्व कर्मचारी शत्रुध्न कुमार शर्मा व हरदिया, बिंदुसार, शहरी क्षेत्र, पचरुखी व जसौली के राजस्व कर्मचारी शेषनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनसे पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध प्राथमिकी करते हुए जेल भी भेज दिया गया. वहीं छापेमारी के दौरान दाखिल-खारिज व परिमार्जन प्लस सहित अन्य अभिलेखों को भी जब्त कर लिया गया. सदर एसडीओ ने बताया कि जिस मकान के कमरे में कार्यालय संचालित किया जा रहा था, उसे सील कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel