12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीडिया कोषांग का डीएम ने किया निरीक्षण

गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने एमसीएमसी कोषांग, मीडिया कोषांग एवं पेड न्यूज कोषांग का निरीक्षण किया गया.

सीवान. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने एमसीएमसी कोषांग, मीडिया कोषांग एवं पेड न्यूज कोषांग का निरीक्षण किया गया. ज़िला जन संपर्क कार्यालय में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी कोषांग, मीडिया कोषांग एवं पेड न्यूज के निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार को कई निर्देश दिया जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आयोग के नियमों के विपरीत किसी भी विज्ञापन का प्रसारण/प्रकाशन प्रतिबंधित रहेगा तथा ऐसे मामलों में समिति त्वरित निर्णय लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि चार टीवी मॉनिटर के जरिए 24 घंटे तीन पाली में सभी प्रमुख न्यूज़ चैनलों के जरिए प्रसारित समाचारों का अनुश्रवण किया जा रहा है. 24 घंटे जिला में सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित होने वाली सामग्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस संबंध में किसी भी तरह के नकारात्मक समाचार प्रचारित या प्रसारित होने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मीडिया कोषांग में प्रमुख हिंदी, अंग्रेजी एवं उर्दू अखबारों का नियमित रूप से अवलोकन किया जा रहा है. ताकि पेड न्यूज पर कड़ी नज़र बनाई जा सके एवं प्रत्याशियों के द्वारा प्रचारित सामग्री पर भी नजर बनाई जा सके. समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों के खर्च की विवरणी व्यय कोषांग को प्रतिदिन भेजने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. जिला पदाधिकारी द्वारा कोषांग में की गई व्यवस्थाओं से संतोष जाहिर किया गया एवं पूरे निर्वाचन अवधि में सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel