सीवान. जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एनुमरेशन फॉर्म संकलन और अपलोडिंग कार्य जोर-शोर से जारी है. में शनिवार को नगर परिषद् सीवान स्थित सभा कक्ष में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के फॉर्म अपलोड किए जा रहे कार्य का निरीक्षण अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार द्वारा किया गया.निरीक्षण के दौरान एडीएम ने बीएलओ को यह निर्देश दिया कि वे प्रत्येक फॉर्म को ससमय व त्रुटिरहित ढंग से अपलोड करें ताकि अद्यतन कार्य में कोई बाधा न आए. उन्होंने बीएलओ एप के उपयोग पर विशेष बल देते हुए कहा कि जितने भी एनुमरेशन फॉर्म भरे गए हैं, उन्हें बीएलओ एप के माध्यम से ही ऑनलाइन अपलोड किया जाए उन्होंने बताया कि जिले में बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ के सहयोग से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे.मतदाता सूची को अद्यतन करने की इस प्रक्रिया में पारदर्शिता, समयबद्धता और तकनीकी दक्षता सुनिश्चित की जा रही है.निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती अनुभूति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर बालेश्वर राय, नाजीर राहुल सिंह, एवं आयुष तिवारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है