सीवान. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने सदर प्रखंड के भंटापोखर अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसी कैमरे की व्यवस्था, साफ-सफाई और रखरखाव का अवलोकन किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इवीएम वेयरहाउस में सुरक्षा, साफ-सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का नियमित रूप से पालन किया जाए. वेयरहाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त रखी जाएं. डीएम ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद को मशीनों के रख रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने, सीसी कैमरे के परिचालन का निरीक्षण करते हुए उसकी रिकार्डिंग का नियत समय पर बैकअप रखने का टास्क दिया. डीएम ने वेयर हाउस में तैनात स्टैटिक फोर्स को सख्त निर्देश देते हुए 24 घंटे संतरी ड्यूटी करने और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं करने देन की हिदायत भी दी. उन्होंने आगंतुक पदाधिकारियों और सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों की ड्यूटी का लागबुक का नियमित संधारण करने, प्रतिस्थापित अग्निशमन यंत्रों को अपडेट रखने आदि का भी आदेश दिया. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

