सीवान. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने अथवा स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को सावधानी से करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित प्राप्त आवेदन को सतर्कता से जांच करने का भी निर्देश दिया. बैठक में स्वीप गतिविधियों को भी प्रारंभ किया गया. बताया गया कि तीन जून को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला से प्रखंड स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन कर किया जाएगा. वहीं चार जून को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान हेतु संदेश दिया जाएगा. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु पौधारोपण किया जायेगा. बीएलओ के साथ बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश : विधानसभा चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों के आवासन हेतु निर्दिष्ट भवनों को संबंधित विभाग के द्वारा मरम्मत करवाने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नाम स्थानांतरित करने की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है