13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान खरीद के आंकड़े मिले फर्जी तो होगी कार्रवाई

जिले में धान खरीद का फर्जी आंकड़ा प्रदर्शित करने वाले क्रय केंद्रों की मुश्किलें बढ़ सकती है.इन केंद्रों की अभियान चलाकर जांच शुरू होने जा रही है.जांच में ऑनलाइन प्रदर्शित किये गये धान खरीद की मात्रा में अंतर मिलने पर कार्रवाई तय है.यह जांच जिले में 16 व 17 फरवरी को अभियान चलाकर की जायेगी.

संवाददाता,सीवान. जिले में धान खरीद का फर्जी आंकड़ा प्रदर्शित करने वाले क्रय केंद्रों की मुश्किलें बढ़ सकती है.इन केंद्रों की अभियान चलाकर जांच शुरू होने जा रही है.जांच में ऑनलाइन प्रदर्शित किये गये धान खरीद की मात्रा में अंतर मिलने पर कार्रवाई तय है.यह जांच जिले में 16 व 17 फरवरी को अभियान चलाकर की जायेगी. आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी जांच टीम गठित करेंगे. यदि जांच में धान की कमी पायी जाती है, तो संबंधित पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विभाग से मिले निर्देश के बाद जांच की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. एक नवंबर से लेकर अब तक 13 हजार 108 किसानों से 93294.008 टन धान की खरीद हुई है. किसानों से खरीदी गयी धान से 9773 टन चावल तैयार कर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करा दिया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि 15 फरवरी को धान खरीद का कार्य समाप्त हो रहा है. समाप्त होते ही सभी जिलाधिकारी क्रय केंद्रों पैक्स एवं व्यापार मंडल से धान क्रय का अंतिम प्रतिवेदन राज्य अधिप्राप्ति पोर्टल एवं केंद्रीय अधिप्राप्ति पोर्टल पर प्रदर्शित आंकड़ों के आलोक में भौतिक सत्यापन करा कर अंतिम रिपोर्ट सहकारिता विभाग, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को उपलब्ध करायेंगे. धान खरीज की मात्रा का भौतिक सत्यापन के निमित अपने स्तर से वरीय पदाधिकारियों की जांच दल 15 फरवरी तक गठित कर ली जायेगी. साथ ही उक्त जांच दल से 16 और 17 फरवरी तक जांच कराते हुए 18 फरवरी को अंतिम रिपोर्ट भेजेंगे. साथ ही भौतिक सत्यापन के क्रम में यदि धान के मात्रा में अंतर मिलता होता है तो इसकी जांच कराकर जवाबदेही निर्धारित करते हुए दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायेगे. किसानों से धान खरीद का आज अंतिम दिन किसानों से धान खरीद प्रक्रिया का शनिवार को अंतिम दिन है. एक दिन में 9467 टन धान खरीद करना होगा.डीसीओ सौरभ कुमार ने कहा है कि इस सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने की ओर हम बढ़ रहे हैं.हम किसानों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी उपज को खरीद केंद्रों पर निर्धारित मापदंडों के अनुसार लायें, ताकि गुणवत्ता की जांच में किसी प्रकार की समस्या न हो. भुगतान लंबित रखने के मामले में बीसीओ को होगा नोटिस जारी धान खरीद करने के बाद किसानों का भुगतान लंबित रखने के मामले में बीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी होगा.डीएम को समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के स्तर पर 442 किसानों का भुगतान लंबित था. जिसे 24 घंटे के अन्दर शून्य करने का निर्देश दिया गया था. इसमें समीक्षा के समय 394 किसानों का भुगतान लंबित पाया गया. इसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को बीसीओ के माध्यम से 24 घंटे के अन्दर किसानों का लंबित भुगतान कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है.भुगतान लंबित रखने के संबंध में उनसे शो-कॉज कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है.साथ ही प्रतिदिन किसानों का भुगतान विभाग द्वारा निर्धारित अवधि 48 घंटे के अन्दर कराना सुनिश्चित करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel