32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 119 महादलित टोलों में विकास शिविर आयोजित

बुधवार को जिले के सभी 19 प्रखंडों के 119 महादलित टोलों में रह रहे 7246 परिवार के बीच डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया. लोगों को विभिन्न विभागों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

प्रतिनिधि, सीवान. बुधवार को जिले के सभी 19 प्रखंडों के 119 महादलित टोलों में रह रहे 7246 परिवार के बीच डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया. लोगों को विभिन्न विभागों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि उक्त योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में निवास कर रहे व्यक्तियों को विकास योजनाओं से आच्छादान हेतु जिला के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविरों में किये जा रहे कार्यों के अनुश्रवण हेतु जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहते हैं. बुधवार को विकास शिविर से पूर्व प्री कैंप शिविर का आयोजन भी किया गया था. प्री कैंप शिविर में प्राप्त आवेदनों के आलोक में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया. शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. विशेष विकास शिविर में बने प्रमाणपत्र मैरवा.बुधवार को प्रखंड के सेमरा पंचायत के धरहरा गांव, बडगांव पंचायत के धरनी छापर गांव, कबीरपुर टोला, मुड़ियारी टोला, बाबुनौली, इंगलिश के शितलपुरा गांव के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दर्जनों लोगों को कई योजनाओं का ऑन द स्पाट प्रमाण पत्र बनाकर वितरण किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि विशेष विकास शिवर में 22 योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है. लाभ कैसे मिले उसके बारे में बताया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 10 राशन कार्ड, 106 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सात पेंशन, 15 आयुष्मान कार्ड, दो मुख्यमंत्री स्वयं भत्ता योजना का आन द स्पाट बनाकर प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel