21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चमकी बुखार के खतरे को लेकर विभाग अलर्ट

चमकी बुखार यानी एइएस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है.

सीवान. चमकी बुखार यानी एइएस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. समय पर प्रभावी प्रबंधन के लिए एंबुलेंस सेवा 102 से जुड़े इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनों को जीएनएम कुमारी अर्चना व शोभा कुमारी और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने 50 इएमटी को चमकी बुखार के लक्षणों की पहचान, प्राथमिक उपचार और समय पर अस्पताल रेफर करने की प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षित किया . सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि चमकी बुखार और जेइ से निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसके लिए सदर अस्पताल 10 बेड वे अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज में 5 बेड की अलग से व्यवस्था की गयी है. रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो – दो बेड तैयार कर चमकी बुखार से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. शिशु रोग विशेषज्ञों और चिकित्सा पदाधिकारियों को संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए आने वाले बच्चों का बेहतर तरीके से उपचार करने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है. एइएस के मामलों में बेहद कीमती होता है प्रत्येक मिनट जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि हर साल गर्मी के मौसम में एइएस के मामले बढ़ जाते हैं. लेकिन इस बीमारी को रोकने और समय पर स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाने में इएमटी कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम होती है. वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रशिक्षकों द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन उपस्थित ईएमटी को बताया गया कि एईएस के मामलों में प्रत्येक मिनट बेहद कीमती होता है, इसलिए लक्षण पहचानते ही पीड़ित बच्चे को बगैर समय गंवाए सरकारी अस्पताल पहुंचाना जरूरी होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel