14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान बेचने के मामले में गड़बड़ी की जांच की मांग

अब किसान जलजमाव वाले जमीन पर धान उपजाकर पैक्स से तीन- तीन बार बेच सकते हैं. यह मामला आश्चर्यजनक है लेकिन सच है, यह सहकारिता विभाग का डेटा कहता है. सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत स्थित पैक्स में धान खरीद का कुछ ऐसा ही नया मामला सामने आया है.

सीवान. अब किसान जलजमाव वाले जमीन पर धान उपजाकर पैक्स से तीन- तीन बार बेच सकते हैं. यह मामला आश्चर्यजनक है लेकिन सच है, यह सहकारिता विभाग का डेटा कहता है. सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत स्थित पैक्स में धान खरीद का कुछ ऐसा ही नया मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत ग्रामीण विकास सिंह ने जिला पदाधिकारी से की है. इस आवेदन की प्रति उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दी है. आवेदन में आरोप लगाया है कि रामगढ़ पैक्स द्वारा गलत तरीके से धान की खरीदारी की गई है.आरोप लगाया गया है कि इस वर्ष जो किसान 10 कट्ठा भी धान की फसल नहीं उगाया है, उसके द्वारा भी 75 क्विंटल या इससे अधिक धन की बिक्री की गई है. आरोप लगाया गया है कि किसान के पास जो जमीन दर्शाया गया है, उसे जमीन में धान की उपज नहीं हुई है, वहां पर जलजमाव है. जलजमाव वाले खेत जमीन पर तीन तीन बार धान की उपज दिखाकर पैक्स में धान बेच दी गई है और राशि का भुगतान भी करा लिया गया है. भौतिक सत्यापन से हो सकता मामले का खुलासा- इस भ्रष्टाचार में किसी पदाधिकारी के मिली भगत का भी आरोप लगाया गया है. जांच का आधार भौतिक सत्यापन, किसानों के दस्तावेजों की जांच, आवेदन की प्रति व फसल लगाने से लेकर पैदावार करने तक खाद, बीज एवं आवश्यक कीटनाशकों की खरीदगी व फसल कटाई वाले स्थान का निरीक्षण करने से पता किया जा सकता है. बोले अंचलाधिकारी- धान की खरीदारी में अनियमितता सामने आया है. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से इसका डिटेल्स की मांग की गई है. डिटेल्स लेकर इस मामले की जांच की जाएगी. प्रथम दृष्टया धान खरीद बिक्री का मामला संदेहास्पद लगता लगता है . पंकज कुमार, अंचलाधिकारी, सिसवन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel