10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : विजय सिन्हा

शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के दरौली गांव स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

दरौली. शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के दरौली गांव स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी व जबकि संचालन मृत्युजा अली कैसर ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही इंडी गठबंधन के पूर्व सरकारों की कमियों और विफलताओं को भी जनता के सामने रखें. बिहार अब विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार हो रहे है. सूबे में कानून की राज है. उन्होंने कहा कि सिवान विकास की धारा में जुट चुका हैं. जिलावासियों को आने वाला समय में मेडिकल कॉलेज सहित कई योजनाओं का लाभ मिलेगा.

राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि गरीबों के विकास को इंडी गठबंधन देख कर बौखला गया है. इनके द्वारा जनता को गुमराह करने की साजिश रचा जा रहा है. आज जरूरत मन्दों को 400 सौ से बढ़ा कर 1100 पेंशन मिल रहा हैं. पैसा पेंशनधारियों के बैंक खाता में जा रहा है. स्थानीय सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि जिले के लोग सौभाग्य शाली हैं. क्योंकि यहां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और मैरवा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा. साथ ही सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण होने जा रहा है. सम्मेलन को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, जदयू नेता अजय कुमार सिंह, जिशु सिंह, लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रालोमो जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद ने संबोधित किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह, सुनील कुमार, राज किशोर सिंह, नंदकुमार ओझा, विंध्याचल राय, सुरेंद्र राय, मुन्ना तिवारी, मनोज दुबे, शैलेंद्र मिश्रा, आर्यन राय, देवेंद्र सिंह, अमित सिंह, अभिमन्यु, अविनाश कुशवाहा, मनोज राम, जय पासवान, लवण पासी, मनोज पासवान, पूनम देवी, सलमान खान, सुरेंद्र पासवान, उषा बैठा, मनोज पासवान सहित भाजपा व जदयू कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel