प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के पकड़ी में रविवार की अपराह्न दो बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान आर्केस्ट्रा ट्राली के उपर चढ़कर डांस कर रहे युवक की हाई टेंशन तार के चपेट में आने से झुलस गया. आनन फानन में लोग इलाज के लिए सीएचसी हसनपुरा ले गए. जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया. मृतक पकड़ी निवासी श्रीराम पंडित के 20 वर्षीय पुत्र अभय कुमार है. मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी रोने बिलखने लगे. इधर घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने ले आयी. वहीं परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पकड़ी गांव का रविवार को मूर्ति विसर्जन था. इस दौरान युवाओं द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. गांव के सभी बच्चे हर्षोल्लास के साथ आर्केस्ट्रा को पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पकड़ी हनुमान मंदिर के समीप ले जाकर ट्राली घुमाने लगे. उस दौरान ट्राली के उपर चढ़कर अभय डांस कर रहा था. तभी पास गुजर रहे 20 फुट उपर हाई टेंशन तार के चपेट में आकर झुलस कर मौत हो गयी. मृतक तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटा था, वह इंटर का छात्र था. तीनों बहनों की शादी हो चुकी है. अभय को पिता को इलाज कराने जाना था चैनपुर बताया जा रहा है कि बीमार पिता को इलाज कराने चैनपुर जाना था. लेकिन इधर कुछ और ही मंजूर था. अभय ने पिता के साथ चैनपुर जाने से इंकार कर दिया.अभय के नहीं जाने पर पिता श्रीराम पंडित मजबूरन भाड़ा गाड़ी से चैनपुर चले गए. तभी वह मधवापुर ही गए थे कि सूचना मिली कि अभय हाई टेंशन तार के चपेट में आकर झुलस गया है. बेड पर पर पड़े पुत्र की शव देखकर फफक फफक कर रोने लगे.कहा कि अगर हमारे साथ चैनपुर जाता तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ी में दो तीन दिन से लाइट खराब थी. तभी रविवार को दोपहर को अचानक हाई टेंशन तार में विद्युत प्रवाहित हो गया जिससे घटना घटी. इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है. इस मामले में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवक ट्रैक्टर ट्राली पर डांस करते हुए गिर गया है. हाई टेंशन तार के चपेट में नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

