प्रतिनिधि,सीवान. शहर के तुलसी नगर में मंगलवार को सीएसडी कैंटीन स्टोर एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामअशीष दुबे ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार–झारखंड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल (विशिष्ट सेवा मेडल) विकास भारद्वाज, संघ के सीनियर कोऑर्डिनेटर सुबेदार मेजर भानू प्रताप तिवारी तथा पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने किया . मेजर जनरल विकास भारद्वाज ने बताया कि दानापुर और आरा के बाद सीवान में यह तीसरा एक्सटेंशन काउंटर खोला गया है. जिले में दस हजार से अधिक पूर्व सैनिक, वीर नारियां और सेवा में कार्यरत जवानों की संख्या को देखते हुए यहां इस सेवा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि स्टोर के माध्यम से सैनिक परिवारों को आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा पहला बिलिंग कर औपचारिक रूप से काउंटर के संचालन की शुरुआत की गई. उद्घाटन के बाद मेजर जनरल भारद्वाज ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनके समाधान के लिए उचित निर्देश जारी किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

