प्रतिनिधि, बसंतपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह थानाक्षेत्र के बिठूना हाइस्कूल पोखरा के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी सारण जिले के जनता बाजार थाने के चकदेह निवासी अंजय कुमार (19 वर्ष) बताया जाता है. जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी ने मौके से फरार अपने साथी की पहचान चकदेह के ही अजीत कुमार के रूप में की. मामले में एसआई संजीव कुमार सुमन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी अंजय कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह 5.15 बजे थाने में तैनात एसआई संजीव कुमार सुमन को गुप्त सूचना मिली कि बिठूना हाई स्कूल पोखरा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे है. उक्त स्थल पर पुलिस की गाड़ी को आता देख दो व्यक्ति भागने लगे. भाग रहे व्यक्ति में से एक को पुलिस बलों ने दबोच लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम चकदेह का अंजय कुमार बताया एवं भाग गए अपने साथी का नाम गांव का ही अजीत कुमार बताया. तलाशी के दौरान अंजय के कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पिस्टल मेरे साथी अजीत कुमार का है, जिसे हम रखे है. फरार हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

