Crime News: बिहार के सीवान सदर अस्पताल में हत्या से गुस्साए लोगों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी है. लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. पुलिस के ऊपर लापरवाही और देर से पहुंचने का आरोप लगाया है. दरअसल, सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार से एक युवक का अपहरण कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान तितरा के रहने वाला भगवान यादव का 23 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों के अनुसार विशाल रविवार की शाम सात बजे ठेपहा बाजार जा रहा था. घर से जैसे ही निकला अपराधियों ने विशाल का अपहरण कर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. शव को गांव के ही बाहर सरकारी स्कूल के पीछे फेंक दिया था.
परिजनों का आरोप- सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
इधर काफी देर तक विशाल जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने फोन किया. फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया. काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. ढूंढते-ढूंढते घर वाले स्कूल के पीछे गए जहां विशाल खून से लथपथ मिला. जिसके बाद परिजन उसे सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने की पुलिस को देर से पहुंचने का आरोप लगाकर रात में 11.30 बजे दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई. अभी ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा कर रहें है.