प्रतिनिधि, सीवान. मतदान के बाद मतगणना की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. आठों विधानसभा सीटों सीवान सदर ,जीरादेई, दरौली विधानसभा, रघुनाथपुर , दरौंदा , बड़हरिया गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा के लिए छह नवंबर को मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना 14 नवंबर को होगी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने बताया कि शहर के डीएवी पीजी कालेज व डीएवी हाइस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. वहीं मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार मतगणना केंद्र पर तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के मानक एवं दिशा निर्देश के अनुरूप पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया जा रहा है. मतगणना स्थल पर विधान सभावार 14-14 टेबल लगायी जायेंगी. इसमें विधान सभावार एक-एक रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की टेबल भी शामिल रहेगी. भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेंगे. वहीं पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक प्रथम एवं मतगणना सहायक द्वितीय की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (इटीपीबीएस) से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक और एक मतगणना सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे. मतगणना को लेकर 1033 कर्मियों का प्रशिक्षण दो चरण में सीवान. विधानसभा चुनाव के बाद 14 नवंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसको लेकर मतगणना कार्य में लगे 1033 कर्मियों का रेंडमाइजेशन कर लिया गया है. वहीं मतगणना कार्य शत-प्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कर्मियों के पहले चरण का प्रशिक्षण 11 नवंबर व दूसरे चरण का 13 नवंबर को दिया जाएगा. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा 330 मतगणना पर्यवेक्षक, 367 मतगणना सहायक व 336 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा. इसको लेकर आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू तथा इस्लामिया उच्च विद्यालय को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रुप से कर्मियों को पोस्टल बैलेट व इवीएम से मतों की गणना करने व अन्य प्रपत्रों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश के आदेश के आलोक में मतदान के उपरांत मतगणना के लिए सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर प्रतिनियुक्त तीन कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा. मतगणना कार्य में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कराया जाएगा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने बताया प्रशिक्षण के दौरान इवीएम में दर्ज मत व डाकमत पत्र गिनने की बारीकियां सिखाई जाएगी. इसके अलावा वीवीपैट की पर्चियां गिनने व उनका महत्व भी मतगणना कर्मियों को बताया जाएगा. बताया कि आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में 273, मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू में 320 तथा इस्लामिया उच्च विद्यालय में 430 मतगणना कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

