प्रतिनिधि, सीवान. विधान पार्षद बिनोद कुमार जायसवाल ने महाराजगंज विधानसभा के कई पंचायतों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया. जिसमें बलिया पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण,पोखरा पंचायत में नाला निर्माण, कसदेवरा पंचायत के छोटका टेंघरा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण तथा कसदेवरा पंचायत के ही प्रेमन टोला में पीसीसी सड़क निर्माण तथा रिसौरा पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. विकास कार्यों के निर्माण की आधारशिला रखने के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि मेरे द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों के सुझाव पर जनहित की सुविधा के लिए अनेक निर्माण कार्य कराये गये हैं.शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से मुखिया राजु यादव,मुखिया रत्नेश्वर यादव,मुखिया आनंदी साह,जयराम यादव, अरविंद गुप्ता,पिंकु जायसवाल हिमांशु जायसवाल,कमलेश कुशवाहा, राम इकबाल गुप्ता,मनोज कुशवाहा, शंभू राम, राकेश कुमार, रूपचंद यादव शामिल थे. बीडीओ डॉ. संजय कुमार का दी गयी विदाई गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शनिवार को निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार का विदाई समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह ने की.इस अवसर पर प्रखंड के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सीओ डॉ. विकास कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी कुमार कार्तिकेयन,संगीता कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू राम, मुखिया ललन राय, नवमीलाल पासवान, विजय प्रताप सिंह, श्रीनिवास गुप्ता, रंजीत कुशवाहा, प्रतिनिधि मुन्ना कुशवाहा, दिनेश गुप्ता सहित अनेक कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

