10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानदेय बढ़ाने को लेकर रसोइया संघ का प्रदर्शन

मैरवा के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले रसोइया संघ ने अपना 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान गोपालगंज, छपरा, सीवान और मैरवा के सैकड़ों रसोइया मौजूद थे.

प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले रसोइया संघ ने अपना 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान गोपालगंज, छपरा, सीवान और मैरवा के सैकड़ों रसोइया मौजूद थे. अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड़ ने कहा की आये दिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर पंद्रह हजार प्रति महीना करना चाहिए करना चाहिए. इसके साथ ही पेंशन का लाभ रसोइयों को मिलना चाहिए.वही रसोइयों के मानदेय में सरकार सिर्फ 150 रुपये की बढ़ोतरी की गयीं है.अब उन्हें पन्द्रह सौ की जगह सोलह सौ पचास रुपये मिलती है.इतने में वे अपना खर्च भी नही चला सकते है.सरकार सभी के मानदेय में दुगुना वृद्धि कर रही है.लेकिन रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. रसोइया संघ के गोपालगंज के मदन राय ने कहा की हमलोग 12 महीना कार्य करते है. लेकिन 10 महीने का मानदेय ही सरकार देती है. इसको अब हमलोग बर्दाश्त नही करेंगे.पूरे बिहार में रसोइया संघ आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रही है. रसोइया के हक के लिए इस बार बड़ा आंदोलन करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा की हमलोगों की मांग जायजा है.सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. रसोइया के 12 सूत्री मांगों में रसोइया से 12 माह मानदेय दिया जाये, सभी रसोइयों को चतुर्थ वर्गीय श्रेणी का दर्जा देते हुए सेवा शर्त लागू किया जाये, महिला रसोइयों को मातृत्व एवं विशेषवकाश दिया जाये, कार्य अवधि के दौरान मृत्यु होने तथा सेवानिवृत होने पर एक आश्रित परिवार को रसोइया के पद पर नियुक्ति किया जाये. प्रत्येक माह के दो तारीख को रसोइयों को भुगतान किया जाये. चुनाव में खाना बनाने वाले रसोइयों को पारिश्रमिक भुगतान किया जाये. इसके साथ अन्य मांग भी शामिल है.प्रदर्शन में धर्मनाथ माली, लालबहादुर रावत, बदन राय, परमा राय, गुड्डू साह, सुनील साह, नीतू देवी, सुनैना देवी, रघुनाथ साह, विमला देवी, चिंता देवी, शारदा देवी, सहित दर्जनों रसोइया शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel