हुसैनगंज. प्रखंड में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में दर्जनों कर्मी व शिक्षक लगाये गये हैं. इसी कार्य में लगाये गये उत्क्रमित हाई स्कूल मड़कन के कंप्यूटर शिक्षक रोहित राज काम में लापरवाही बरत रहे थे. तीन दिनों से उनके द्वारा फार्म इंट्री का काम नहीं किया जा रहा था. बताया जाता है कि 225 फार्म बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा इंट्री के लिए दिया गया था. जिसमें उन्होंने तीन दिनों के अंदर मात्र 25-30 फार्म ही इंट्री किये थे. 11 जुलाई को सुपरवाइजर के शिकायत पर कंप्यूटर शिक्षक से वरीय पदाधिकारी द्वारा संपर्क किया गया तो उनके द्वारा आनाकानी करते हुए स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया .12 जुलाई को सुपरवाइजर राजीव कुमार को शिक्षक रोहित द्वारा कहा गया कि फॉर्म इंट्री के लिए जब मुझे पैसे मिलेंगे तभी इंट्री का कार्य करेंगे अथवा नहीं. जिसके बाद बीडीओ राहुल कुमार की अनुशंसा पर कंप्यूटर शिक्षक रोहित राज को तत्काल प्रभाव से बीइओ ने निलंबित कर दिया है. डीसीएलआर ने मतदाता सत्यापन कार्य की धीमी रफ्तार पर लगायी फटकार मैरवा. मैरवा में चल रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा डीसीएलआर नलिनी कुमारी ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और नोडल पदाधिकारी के साथ की. इस दौरान पुनरीक्षण कार्य धीमी गति से होने पर सभी को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने प्रत्येक सुपरवाइजर से एक एक बूथ में कार्य की प्रगति को लेकर पूछताछ किया है. जिस बूथ का अपलोडिंग डाटा 40 प्रतिशत से कम था उसके प्रति नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में क्या क्या समस्या है इसकी विस्तृत जानकारी ली. कहा कि सोमवार तक 80 प्रतिशत गड़ना प्रपत्र का कलेक्शन कर अपलोड कर देना है. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि मैरवा में 12 दिनों में लगभग 87 हजार मतदाताओं में से लगभग 43 हजार मतदाताओं का सत्यापन कर प्रपत्र को अपलोड कर दिया गया है. इस कार्य में बीएलओ के साथ अन्य विभागों के कर्मी लगाए गए हैं. जीरादेई विधान सभा में मैरवा प्रखंड का स्थान दूसरा स्थान है. वहीं जिला में प्रखंड का आठवां स्थान है. बैठक में बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ राहुल कुमार, इओ रविशंकर, समेत प्रखंड के पदाधिकारी सहित सभी बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

