सीवान. प्रोग्रामैटिक पॉपुलेशन मैपिंग साइज एस्टीमेशन राउंड -2 कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक सलाहकार समिति का गठन किया गया.समिति में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार को अध्यक्ष एवं 16 अन्य सदस्यों का चुनाव किया गया. पहले कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड के बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी वाईआरजी केयर के टेक्निकल एक्सपर्ट अजय कुमार बरनवाल ने कहा टीआई अपने अपने हॉट स्पॉट में जाकर सावधानीपूर्वक डेटा प्राप्त करें ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा की कभी भी किसी तरह का आवश्यकता पड़े तो टीम को सूचित करें. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह एचआइवी एड्स नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की हॉटस्पॉट में जाकर शत प्रतिशत डेटा संग्रह करना सुनिश्चित करने का निर्देश एनजीओ टीआई को दिया आइसीटीसी काउन्सेलर विभूति शरण ने बताया की जिले में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के टीआई नारायणी सेवा संस्थान कार्यरत हैं जो की उच्च जोखिम समूहों के साथ कार्य कर रहे हैं जिसके माध्यम से पॉपुलेशन मैपिंग किया जाना है. इसके साथ ही यह कार्यक्रम का मॉनिटरिंग नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी न्यू दिल्ली एवं राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसके प्रतिनिधि समय समय पर फिजिकल वेरिफिकेशन करने का भी कार्य करेंगे.मौके पर जिला यक्ष्मा केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेंद्र प्रसाद,नारायणी सेवा संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर अनिल कुमार सिंह,डीपीसी दीपक कुमार,अनुज कुमार,अश्विनी कुमार,लवली कुमारी,सुनील कुमार, उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

