12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : खरीफ मौसम के लिए सीएमआर गोदामों का कलस्टर निर्धारण, तीन सहायक प्रबंधक संबद्ध

खरीफ विपणन मौसम 2025 के अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य के सुचारु एवं सफल संचालन को लेकर बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइ कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से विस्तृत मार्गदर्शन एवं कार्ययोजना जारी की गयी है.

सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2025 के अंतर्गत अधिप्राप्ति कार्य के सुचारु एवं सफल संचालन को लेकर बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइ कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से विस्तृत मार्गदर्शन एवं कार्ययोजना जारी की गयी है. इसी क्रम में महाप्रबंधक अधिप्राप्ति के आवेदन के आलोक में जिलावार अधिसूचित सीएमआर गोदामों का समूहवार कलस्टर अधिसूचित किया गया है और सहायक प्रबंधकों को संबंधित गोदाम कलस्टर से संबद्ध किया गया है. अधिप्राप्ति कार्य की आवश्यकता को देखते हुए जिले के कुल 17 अधिसूचित सीएमआर गोदामों को तीन सहायक प्रबंधकों के बीच कलस्टर के रूप में विभाजित कर अगले आदेश तक के लिए संबद्ध किया गया है. सभी सहायक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब अपने-अपने संबद्ध गोदामों का प्रभार ग्रहण करें. साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि संबंधित गोदामों में पूर्व से भंडारित सीएमआर के शून्य होने के पश्चात ही खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत नये सीएमआर की प्राप्ति सुनिश्चित की जायेगी. जारी आदेश के अनुसार सीएमआर सहायक आदित्य रंजन को गोदाम संख्या-2 निगम गोदाम न्यू पुलिस लाइन सीवान, गोदाम संख्या-26 बिस्कोमान गोदाम विदुरती हाता कृषि भवन के पास, गोदाम संख्या-21 निगम गोदाम बसंतपुर, गोदाम संख्या-3 निगम गोदाम प्रखंड परिसर महाराजगंज तथा गोदाम संख्या-4 निगम गोदाम प्रखंड परिसर महाराजगंज से संबद्ध किया गया है. इसी तरह सीएमआर सहायक प्रबंधक विवेक रंजन को गोदाम संख्या-20 निगम गोदाम प्रखंड परिसर गोरेयाकोठी, गोदाम संख्या-5 निगम गोदाम प्रखंड परिसर दरौंदा, गोदाम संख्या-15 एवं 14 निगम गोदाम प्रखंड परिसर हुसैनगंज, गोदाम संख्या-19 निगम गोदाम प्रखंड परिसर सिसवन तथा गोदाम संख्या-18 निगम गोदाम प्रखंड परिसर रघुनाथपुर से संबद्ध किया गया है. वहीं सीएमआर एजीएम पंकज कुमार लाल को गोदाम संख्या-13 एवं 24 निगम गोदाम प्रखंड परिसर आंदर, गोदाम संख्या-7 एवं 8 निगम गोदाम प्रखंड परिसर दरौली, गोदाम संख्या-22 निगम गोदाम मैरवा तथा गोदाम संख्या-23 निगम गोदाम गुठनी से संबद्ध किया गया है. इस संबंध में मुख्य महाप्रबंधक अधिप्राप्ति मृत्युंजय कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है. निगम का मानना है कि इस व्यवस्था से सीएमआर अधिप्राप्ति एवं भंडारण कार्य में पारदर्शिता और गति आएगी तथा खरीफ विपणन मौसम 2025 का संचालन सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel