8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : गोली लगने से घायल बच्चे की मौत, सात पर प्राथमिकी दर्ज, पांच धराये

सिसवन थाना क्षेत्र के मनरा गांव में गोली लगने से घायल छह वर्ष के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सिसवन. थाना क्षेत्र के मनरा गांव में गोली लगने से घायल छह वर्ष के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में मृत बच्चे के चाचा ने ग्यासपुर मठिया गांव के सात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें पांच आरापिताें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को बघौना पंचायत के मनरा गांव के अनिल यादव के छह वर्षीय पुत्र स्वीकृत कुमार अचानक गोली लग जाने से बुरी तरह से घायल हो गया. उसे गंभीर अवस्था में परिवार के लोग सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गये. जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घायल स्वीकृत को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां भी हालत में सुधार नहीं होते देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इस बीच गाेरखपुर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मासूम की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर मृतक के चाचा रामजी यादव ने ग्यासपुर मठिया गांव के सात लोगों पर बिना वजह गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने नामजद आरोपितों में से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सिसवन में तीन दिनों में दो की हत्या से मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र के एक ही इलाके में तीन दिनों के अंदर दो लोगों की हुई हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है. शनिवार की देर शाम व मंगलवार को हुई गोलीबारी में दो अलग-अलग हत्याओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. एक तरफ थाना क्षेत्र के ग्यासपुर दियर में अज्ञात अपराधियों द्वारा किसान राजू यादव की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी अभी सुलझा ही नहीं थी, तभी बघौना पंचायत के मनरा गांव में एक छह वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या ने दहशत का माहौल कायम कर दिया है. किसान राजू यादव की हत्या में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel