11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित निजी विद्यालय जा रहा एक सात वर्षीय बच्चा बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बालक को इलाज के लिए नौतन स्वास्थ्य केंद्र ले जाय गया, जहां से चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. सीवान से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक नौतन बाजार निवासी सतेन्द्र प्रसाद का सात वर्षीय पुत्र रिषभ कुमार है.

नौतन. थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित निजी विद्यालय जा रहा एक सात वर्षीय बच्चा बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बालक को इलाज के लिए नौतन स्वास्थ्य केंद्र ले जाय गया, जहां से चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. सीवान से भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक नौतन बाजार निवासी सतेन्द्र प्रसाद का सात वर्षीय पुत्र रिषभ कुमार है. घटना उस समय घटी जब बालक अपने स्कूल बस से उतरकर किताब की दुकान से पेन्सिल खरीदकर वापस बस में चढ़ने जा रहा था, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर चालक को पकड़ लिया उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक कों जब्त कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिषभ कुमार प्रतिदिन की भाति शुक्रवार की सुबह 9 बजे के आसपास सीमावर्ती गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए बस में बैठ कर जा रहा था. तभी प्रखंड मुख्यालय के पेंसिल खरीदने के लिए उतरा. जहां पेंसिंल खरीदकर वापस बस में चढ़ने आ रहा था तभी वह बालू लदे ट्रक की चपेट आ गया. ट्रक की चपेट में आने से वह बुरी तरह लहुलुहान होकर जख्मी हो गया. थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इधर हादसे के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने प्रमुख मीरा देवी, उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद पहुंच कर सांत्वना दिया. साथ ही इनलोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel