15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रा का शव रखकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क हादसे में घायल किशोरी की मौत के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को गुठनी दरौली मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.बरपलिया गांव के सामने शव रखकर जाम लगाने से चार घंटे तक आवागामन बाधित रहा.इसके बाद स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के साथ ही प्रदर्शनकारियों से वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ.प्रदर्शनकारी दुर्घटना में शामिल बस के प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे थे.

प्रतिनिधि. गुठनी. सड़क हादसे में घायल किशोरी की मौत के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को गुठनी दरौली मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.बरपलिया गांव के सामने शव रखकर जाम लगाने से चार घंटे तक आवागामन बाधित रहा.इसके बाद स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के साथ ही प्रदर्शनकारियों से वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ.प्रदर्शनकारी दुर्घटना में शामिल बस के प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर स्थित बरपालिया गांव के समीप 12 मार्च को हुए सड़क हादसे में घायल मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी जुगनू अंसारी की बेटी राबिया खातून (14) की मौत हो गयी. इस घटना में बरपालिया गांव निवासी रफीक अंसारी की पुत्री आयशा खातून (13) घायल हो गयी थी. मृतका अपने नाना शाह मुहम्मद अंसारी के घर रहकर पढ़ाई करती थी. परिजनों ने बताया कि 12 मार्च की सुबह वह स्कूल जा रही थी. तभी दरौली की तरफ से आ रहे निजी स्कूल के बस ने दोनों को कुचल दिया. परिजन उन्हें गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां बुधवार की शाम उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गुठनी दरौली मुख्य मार्ग को चार घंटे जाम कर विद्यालय प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा व नारेबाजी भी किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष गणेश चौहान, बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत किया. चार घंटे से अधिक समय तक आवागमन ठप होने से सुबह आने जाने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा. वहीं कई बार ग्रामीणों और यात्रियों से तीखी नोक झोंक होती रही. आखिरकार गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर लगे जाम को खाली करवा कर प्रशासन ने यातायात बहाल कराया. परिजनों की मांग थी कि घटना में शामिल दोषी बस ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई, परिवार को मुआवजा, घटना की गंभीरता से जांच किया जाय. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर ली है. परिजनों के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel