13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक बहाली मामले में प्रमाणपत्रों का नहीं हुआ सत्यापन

फर्जी शिक्षक बहाली मामले में चल रही निगरानी जांच में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अभी नहीं हो सका है. सबसे अधिक बिहार बोर्ड के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए लंबित हैं. साथ ही मदरसा बोर्ड प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हुआ है.

प्रतिनिधि, सीवान. फर्जी शिक्षक बहाली मामले में चल रही निगरानी जांच में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अभी नहीं हो सका है. सबसे अधिक बिहार बोर्ड के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए लंबित हैं. साथ ही मदरसा बोर्ड प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हुआ है. वर्ष 2006 से 2015 के बीच के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का यह मामला है. हाईकोर्ट के साल 2014 में दिए गए आदेश के आलोक में 2015 से ही शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है. इसके अंतर्गत साल 2006 से 2015 के बीच के नियोजित शिक्षकों के सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई जा रही है. निगरानी ब्यूरो ने समीक्षा के बाद रिपोर्ट दी है कि जिलों के सहायक जांचकर्ता से रिपोर्ट मिली है कि राज्य के अंदर के विभिन्न बोर्ड और विवि में अंकपत्र, प्रमाणपत्र का सत्यापन लंबित है. इन लंबित प्रमाणपत्रों की सूची जारी करते हुए शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने डीपीओ को निर्देश दिया है कि इसे जल्द पूरा करवाएं. डीपीओ समग्र शिक्षा को यह जिम्मेवारी दी गई है. मालूम हो कि नियोजन इकाइयों के सचिव के जिम्मे ही पंचायत,प्रखंड व जिले के कागजात रहते हैं. इन कागजातों में शिक्षक नियोजन से जुड़े कागजात भी शामिल हैं.उस कागजात को नियोजन इकाई के सचिव निगरानी को उपलब्ध नहीं करा सके हैं. इस बात को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया था और सीधे नियोजन इकाई के सचिव को जिम्मेदार मान कार्रवाई करने का मूड बनाया था. हालांकि यह धरातल पर नहीं उतर सका था. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें, तो बिहार बोर्ड के स्तर पर 46,681 सर्टिफिकेट सत्यापन को लंबित हैं. इसी तरह संस्कृत बोर्ड के यहां 1766, मदरसा बोर्ड के यहां 5450, तिलका मांझी विवि भागलपुर के यहां 666, मगध विव, बोधगया के यहां 4924, नालंदा खुला विवि पटना के यहां 114, पटना विवि पटना के यहां 383, वीर कुंवर सिंह विवि आरा के यहां 2296, ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के यहां 2934, ललित ना. मि. वि. वि. दूरस्थ शिक्षा दरभंगा के यहां 882, कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि दरभंगा के यहां 395 सर्टिफिकेट सत्यापन को लंबित हैं.शिक्षा विभाग के स्तर से निर्गत पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि जयप्रकाश विवि, छपरा के यहां 395, बी.आर. अम्बेडकर विवि मुजफ्फरपुर के यहां 1902, बीएन मंडल विवि मधेपुरा के यहां 3086, बिहार मु.वि.शि. एवं परीक्षा बोर्ड पटना के यहां 257, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के यहां 195, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ के यहां 224, जिला जन शिक्षा निदेशालय, पटना के यहां 15, आर्यभट्ट ज्ञान विवि के यहां 01, इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय पटना के यहां 04, राष्ट्रीय गु. वि.शि. एवं प. बोर्ड के यहां 25 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण-पत्र जांच व सत्यापन को लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel