प्रतिनिधि, दरौंदा. सीवान–छपरा मुख्य पथ पर दरौंदा थाना क्षेत्र के कमसड़ा गांव के समीप सोमवार की देर शाम सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार वृद्ध को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कमसड़ा गांव के पास सड़क को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. इससे एनएच-531 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही दरौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसके आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. घायल की पहचान बलूही निवासी नौलाख साह (60 वर्ष) के रूप में हुई है. वे साइकिल से बगौरा से अपने गांव बलूही लौट रहे थे. कमसड़ा के पास सड़क पार करते समय सीवान से छपरा जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सीवान रेफर कर दिया गया. सीवान से भी हालत नाजुक बताते हुए आगे रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

