प्रतिनिधि ,दरौंदा.भाकपा माले के द्वारा दिलीप सोनी के दुकान में लूटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करो, बगौरा में पुलिस कैंप की व्यवस्था करो एवं सभी व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी करो के नारे के साथ बग़ौरा में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है रोज रोज व्यवसायियों की हत्या और उनके दुकान को लुटा जा रहा है. नौ जुलाई को दिलीप सोनी के दुकान से लाखों रुपया के सोना चांदी पिस्टल के बल पर अपराधियों ने लुट लिया उसी शाम को फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने पैसा छीन लिया. थाना प्रभारी को सूचना देने के एक घंटा बाद थाना की गाड़ी और 112 गाड़ी पहुंची. प्रशासन की लापरवाही के कारण बिहार में अपराध बढ़ रहा है. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता जयशंकर पंडित ने कहा कि भाकपा माले हमेशा गरीब, मजदूर, दलित, किसान और व्यवसायियों की मान सम्मान की लड़ाई लड़ती है. घटना के तुरन्त बाद भाकपा माले की टीम पहुंची और आपकी सवाल को आंदोलन के माध्यम से जनता तक पहुंचाया. इस सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव उपेंद्र प्रसाद ने किया इस सभा को विकाश यादव, रामायण यादव, अरविंद प्रसाद ने संबोधित किया. इस मार्च में राजकिशोर प्रसाद, कृष्णा बारी, अशोक प्रसाद, धुरंधर मांझी, संतोष साह, विनोद पासवान, पंकज यादव, अशोक प्रसाद, जीतवेंद्र राम, बीरेंद्र महतो, सुरेंद्र प्रसाद, निजामुद्दीन अंसारी, आबिद अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

