10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को भी प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त किया. बार-बार सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर ठोस कार्रवाई की जा रही है. यह अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से चलाया जा रहा है .शुक्रवार को अस्पताल रोड में ही दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई बार अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना भी अधिकारियों को करना पड़ा.

प्रतिनिधि,सीवान. नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को भी प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त किया. बार-बार सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर ठोस कार्रवाई की जा रही है. यह अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से चलाया जा रहा है .शुक्रवार को अस्पताल रोड में ही दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई बार अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना भी अधिकारियों को करना पड़ा. अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दुकानों के बाहर सड़कों पर लगे फ्लेक्स बोर्ड, होर्डिंग साइन बोर्ड व नालियों से अतिक्रमण हटाया गया. दुकानदारों ने नालियों के ढक्कन पर प्लास्टर चढ़ा गुमटी आदि रख दिया था. जिसे बुलडोजर से तोड़ दिया गया. वहीं कई लोगों ने स्थाई दीवार का निर्माण करा लिया था, उसे भी नष्ट कर दिया गया. जबकि सड़कों पर जहां तहां रखी गई गुमटियों को भी हटाया गया.उन्हें दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई. दुकानदारों को नोटिस जारी की जा रही है.अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर सीओ रवि प्रकाश, नगर इंस्पेक्टर विजय चौधरी,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. फिर नही हट सका अपनों के सामने से अतिक्रमण अस्पताल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जहां पदाधिकारी और नगर परिषद कर्मियों के करीबियों का अतिक्रमण नही हटाया गया.जिसको लेकर दुकानदारों व अन्य लोगों में काफी नाराजगी हैं. वही चिकित्सकों के आगे का अतिक्रमण भी नही हट सका हैं. केवल जुर्माना के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा हैं. जुर्माना के डर से नही दिखे ठेला खोमचा वाले शहर में चल रही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहर के महादेवा रोड, अस्पताल रोड में शुक्रवार को ठेला खमचा वाले नही दिखे. वही फुटपाथी दुकानें भी नही लगी.लोगों को डर था कि यदि हम अपनी दुकान लगाएंगे तो अतिक्रमण अभियान में शामिल लोग हमारी समान लेकर चले जायेंगे. इधर ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा. वहीं जिला प्रशासन ने आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वाले 17 लोगों से 37 हजार का जुर्माना वसूला गया. अस्पताल रोड के 50 फीसदी दुकान रही बंद शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अस्पताल रोड की तकरीबन 50 फ़ीसदी दुकान बंद रही है. क्योंकि अस्पताल रोड में अत्यधिक दुकानदार अपनी दुकान के आगे सामग्री को सजाते हैं .जिसके बाद अपनी व्यवसाय करते हैं .लेकिन प्रशासनिक डर के आगे दुकानदारों ने अपना दुकान ही नहीं खोला. प्रशासनिक कदम को लोगों ने सराहा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान राहगीरों का कहना है कि अतिक्रमण हटने के बाद सड़क की कितनी चौड़ाई है यह पता चल जाता है और लोगों को आने जाने में भी आसानी होती है. दुकानदारों द्वारा सड़क के आधे हिस्से को कब्जा कर लिया गया था जो कि अतिक्रमण हटने के बाद पूरे सड़क साफ दिख रही है और जाम लगने की भी समस्या समाप्त हो जाएगी. लोगों ने प्रशासन की इस कदम को सराहते हुए कहा कि यदि हमेशा ऐसी कदम उठती रही तो शहर में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel