प्रतिनिधि,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमली हाता गांव में बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया.जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. मृतक करमली हाता निवासी दीनानाथ साह था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात बाइक लेकर किसी कार्यक्रम में जा रहा था. अभी गांव से निकल ही रहा था तब तक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है. छापेमारी में शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार मैरवा: एसपी के जनता दरबार मे उठे शराब मामले को लेकर शनिवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी टीम ने थाना क्षेत्र के इंगलिश और विशनपुरा गांव में छापेमारी किया है.इस दौरान दर्जनो शराब बनाने वाला चूल्हे को ध्वस्त किया है. पुलिस ने मौके से एक पेटी देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान इंगलिश गांव के भोला पासी की पत्नी नेहा देवी है. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने कहा है की शराब को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है. इंगलिश और विशनपुरा में छापेमारी हुआ है. अन्य गांवों में छापेमारी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

