प्रतिनिधि,तरवारा.जीबी नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के चंवर स्थित खाड़ी के पास ददवा पुल के नीचे पानी से चोकर के बोरा में डालकर कर फेंका गया शव शनिवार को पुलिस बरामद की. बरामद दोनों शव युवकों का है.पुलिस के मुताबिक हत्या कर शव को यहां ठिकाना लगाया गया है. दोनों की गला रेतकर हत्या की बात सामने आयी है.शव की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की खबर जैसे ही गांव में जंगल की आग की तरह फैली की देखते ही देखते मौके पर शव देखने और पहचान करने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आना जाना कम रहता है. सुबह जब ग्रामीण इधर खेत में काम करने आये तो पुल के दोनों बोरा भरा हुआ शव को देख कर इसकी सूचना गांव में तथा स्थानीय पुलिस को दिया. शव होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार अवर निरीक्षक आशुतोष रंजन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पर एसपी विम्रम सिहांग और एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस पुलिया के नीचे जहां शव मिला उसके पास से ही चप्पल भी बरामद किया गया है.जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि अन्य स्थान पर युवक की हत्या कर बोरे में भरकर शव को यहां फेंका गया है.जिसमें एक मृत युवक के शरीर के उपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था.जबकि दूसरा युवक धारीदार कुर्ता पहने हुए था.दोनों के गले पर गहरा घाव के निशान है.जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि गला रेतकर हत्या कर यहां फेंक दिया गया.दोनों का शव चोकर के बोरे में रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

