15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, किया शहीदों को याद

भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा बुधवार को सीवान में भव्य रूप से निकाली गई. इसमें बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय मुख्य रूप से शामिल हुए. यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया.

प्रतिनिधि, सीवान. भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा बुधवार को सीवान में भव्य रूप से निकाली गई. इसमें बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय मुख्य रूप से शामिल हुए. यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया. यह यात्रा गांधी मैदान से शुरू हुई, जहां मंगल पाण्डेय ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यात्रा जे.पी. चौक पहुंची, जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.यात्रा में शामिल युवाओं का उत्साह चरम पर था. ””””””””भारत माता की जय””””””””, ””””””””वंदे मातरम””””””””, ””””””””अगस्त क्रांति अमर रहे””””””””, और ””””””””कश्मीर हो या गुवाहाटी, अपनी देश अपनी माटी”””””””” जैसे गगनभेदी नारों के साथ युवा आगे बढ़े. थाना रोड स्थित शहीद सराय में मंगल पाण्डेय ने शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद स्टेशन रोड, बबुनिया मोड़ और गोपालगंज मोड़ पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और स्वतंत्रता सेनानी दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर मंगल पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ””””””””हर घर तिरंगा”””””””” अभियान के माध्यम से देशवासियों में राष्ट्रभक्ति का संचार करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, हमारे पुरखों ने तिरंगे को फहराने के लिए लाखों बलिदान दिए. आज हम गर्व और शान के साथ तिरंगा लहरा रहे हैं. सीमा पर हमारे जवान इसकी शान की रक्षा के लिए डटे हैं कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, धनंजय सिंह, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, अनुराधा गुप्ता, बिट्टू सिंह, सत्यम कुमार सोनू, अनुरंजन मिश्रा, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel